रेलवे स्टेशन यमुना ब्रिज पर ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल पदस्थ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट यमुना ब्रिज को रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़े रेलवे क्वाटर के पास कुछ अंजानी हरकत रात्रि 02.00 बजे दिखाई दी जहाँ कुछ लोग लोडर पर रेल लाईन के टुकडे लोड कर रहे थे। हेड कॉन्स्टेबल, द्वारा फोन पर आर.पी.एफ. उ.नि.  को सूचित किआ जिसके बाद घेरा डाल कर सभी पाँच चोरो को पकड़ लिया गया।

इनके पास एक लोडर टेम्पो जिसमे 06 रेल लाईन के टुकड़े मिले जिनकी कीमत करीबन 30,000/- है। पूछताछ में गैंग लीडर जो स्वयं कबाड़ी भी है उसने बताया कि वह रात्रि समय वह अपनी गैंग के साथ खुद का टेम्पो लोडर लेकर आगरा शहर में निकलता है, जहाँ उसे स्क्रैप पड़ा मिलता है उस वह अपने लोडर में भर लेता है दो चार दिन से वह यमुना ब्रिज स्टेशन पर पड़े रेलवे के लोहे को देख गया था व उसे चोरी करने अपनी गैंग के साथ आया व पकड़ा गया।

इस सम्बंध में आर.पी.एफ पोस्ट यमुना ब्रिज पर मुकद्दमा अपराध स. 01 / 2023 धारा 3 आर.पी. (यू.पी.) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।