रेल मण्डल द्वारा यूएसएफ़डी तथा सर्दी में बरती जाने वाली सावधानियों पर बृहद कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 18.10.2023 को आगरा रेल मण्डल के गोवर्धन सभागार में यूएसएफ़डी के संबंध में रेल्वे बोर्ड के दिशानिर्देश पर एक बृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया | यह कार्यशाला मण्डल रेल प्रबन्धक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल , वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (सम) के कुशल दिशानिर्देशन में आयोजित की गई | कार्यशाला के दौरान यूएसएफ़डी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई | यूएसएफ़डी को करने के मानक तरीके, उससे उपलब्ध जानकारी के आधार पर रेल संरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु रेल एवं वेल्ड में दोष को चिन्हित किए जाने के बारे में जानकारी दी गई | अनेक वक्ताओं ने यूएसएफ़डी के बारे में अपने अपने विचार रखे और सकारात्मक सुझाव दिये | मण्डल रेल प्रबन्धक, आगरा ने भी कार्यशाला के दौरान यूएसएफ़डी संयंत्र डीआरटी एवं एसआरटी का भौतिक प्रदर्शन देखा और उक्त दोनों मशीन की सेंसिटिविटी एवं केलिबरेशन के तरीके को देखा |
इस कार्यशाला में विभिन्न वक्ताओ के द्वारा सर्दी में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में अपने विचार भी प्रस्तुत किए गए | इस कार्यशाला के दौरान मण्डल से इंजीनियरिंग विभाग के सभी अधिकारी, करीब 70 सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) एवं जूनियर इंजीनियर (रेल पथ) मौजूद रहे |

About The Author

हेल्थ