क्वालिटी एश्योरेंस शासन की महत्वपूर्ण योजना।

आठ मानकों पर आधारित चेक लिस्ट द्वारा कायाकल्प का असेसमेंट प्रदेश स्तर से नामित टीम द्वारा किया जाता है। असेसमेंट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर ही स्वास्थ्य इकाई को कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है। सीएमओ ने कहा कि क्वालिटी एश्योरेंस शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। कोशिश है कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कर गुणवत्तायुक्त सुविधाएं दी जाए।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद की आठ सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली अहीर ने सर्वाधिक अंकों को प्राप्त करते हुए प्रदेश में 27वां व मंडल में दूसरा स्थान पाया है।  स्वास्थ्य केंद्र बरौली अहीर का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। सीएचसी ने 87.83 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं, इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैयां को 79.29, सीएचसी फतेहपुर सीकरी को 77.29, अछनेरा को 75.14, एत्मादपुर को 73, बिचपुरी को 72.29, खंदोली को 71.71 व शमशाबाद को 70 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।

मंडल की इन सीएचसी को भी मिला पुरस्कार::

फिरोजाबाद

1- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला – (88.14)

2- अरांव (77.86)

3- सिरसागंज (76.00)

4- एका (73.14)

5- खैरगढ़ (70.57)

6- जसराना (70.29)

मथुरा

1- चौमुहां (81.71)

2- बरसाना (77.29)

3- गोवर्धन (71.00)