कोल्ड स्टोरेज की मांगे पहुंचेंगी मुख्यमंत्री तक।

आगरा: फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन्स ऑफ इंडिया द्वारा दो दिवसीय ऑल इंडिया कोल्ड चैन सेमिनार का 14 अप्रैल 2023, शुक्रवार को पोस्टर विमोचन हुआ।

माल रोड स्थित होटल क्लार्क शिराज में 15 अप्रैल 2023, शनिवार को फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय आल इंडिया कोल्ड चैन सेमिनार का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने सेमिनार में लगाई गई देशी विदेशी कंपनियों के नए तकनीकि उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया।

उपस्तिथ लोगो ने दीप प्रज्जवलित कर सेमिनार के सत्रों को आरंभ किया।

फेडरेशन आफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन्स आफ इंडिया द्वारा आयोजित आल इंडिया कोल्ड चेन सेमिनार के समापन समारोह में 16 राज्यों के 900 से अधिक शीत गृह स्वामी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री असीम अरुण ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार विकास की दिशा में लगातार अग्रसर है। आधुनिक प्रक्रिया और पारदर्शिता के साथ अर्थ व्यवस्था एक ट्रिलियन पहुंचाने का ध्येय है। लेकिन ध्यान रखा जा रहा है कि हर वर्ग का आर्थिक विकास हो। राज्यमंत्री ने शीत गृह स्वामियों को आश्वस्त किया कि निकाय चुनाव के बाद वे फेडरेशन के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनकी मांग रखेंगे।