त्रिपुरा के मुख्यमन्त्री से मिले उ. प्र. कारागार एव हॉमगार्डस राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार ) धर्मवीर प्रजापति

नई दिल्ली: त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 17 oct को मुख्यमन्त्री आवास पर मां. मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति जी कारागार एव हॉमगार्डस विभाग (स्वतंत्र प्रभार ) ने त्रिपुरा के मुख्यमन्त्री आदरणीय प्रो. डॉ मानिक साहा जी से आत्मीय भेंट की एव मां. मुख्यमन्त्री जी द्वारा सम्मान मिला ह्रदय से उनको साधुवाद उत्तर प्रदेश के आदरणीय मुख्यमन्त्री योगी जी के कार्यों की चर्चा व त्रिपुरा सरकार के योजनाओं के विषय पर विस्तार से चर्चा साथ में श्री तापस मजूमदार जी मोजूद रहे।

About The Author

हेल्थ