यह स्टेशन भारत का पहला दिव्यांगजन रेलवे स्टेशन ।
आगरा: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को देश का पहला दिव्यांगजन रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। कैंट स्टेशन पर नेत्रहीन, दिव्यांग, मूक-बधिर दिव्यांगो के लिए रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेनों में सभी उच्च सुविधाएं उपलब्ध होगी। दिव्यांगों के लिए उनकी भाषा और स्टाइल समझने वाले रेलवे कर्मचारी को सांकेतिक भाषा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है|
भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 02.05.23 – 03.05.23 और 08.05.23 – 09.05.23 तक गोवर्धन सभागार में दिया जा रहा है। रेलवे के कर्मचारियों के सांकेतिक भाषा सीखने तक रेलवे ने मूक दिव्यांगजनों के लिए वीडियो बनाए गए हैं।
नेत्रहीन दिव्यांगो के लिए ब्रेल लिपी साइन, व्हील चेयर और ट्रेन में चढ़ने के लिए रैम्प की सुविधा ,पैरों से दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हील चेयर की सुविधा ,पोर्टेबल रैम्प की सुविधा दिव्यांगजन ट्रेन के कोच में आसानी से चढ़ सकेंगे।