पेन कार्ड ,आधार कार्ड ,पर्स ,लैपटॉप सहित यात्री का छूटा हुआ बैग सही सलामत किया सुपुर्द |

आगरा: 07.04.23 को गाड़ी संख्या- 12191 श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्री अनुभव सैनी  का पर्स मथुरा स्टेशन पर उतरते समय B/4 कोच बर्थ संख्या-19 पर छूट गया था | यात्री हजरत निजामुद्दीन से मथुरा जंक्शन तक सफर कर रहा था |यात्री ने अपनी मदद के लिए उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य मथुरा में कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टाफ से मदद मांगी, यात्री का बैग गाड़ी संख्या -12191 श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस से आगरा छावनी स्टेशन पर उतरवा लिया गया और उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आगरा छावनी ने यात्री को अपना सुरक्षित बैग सत्यापन करने के बाद सुपुर्द किया और आवश्यक कागजात जिसमे पेन कार्ड ,आधार कार्ड ,पर्स ,लैपटॉप सहित वापिस किया जिसके बाद यात्री ने अपना बैग पाकर खुशी जाहिर की और रेलवे परिवार का आभार व्यक्त कर सुनील कुमार द्वारा किये गये कार्य की तारीफ की |

About The Author

हेल्थ