आगरा: सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता, मंत्री तथा संस्‍कृति, पर्यटन और पूर्वोत्‍तर विकास मंत्री, द्वारा संयुक्‍त रूप से “बाबा साहब अम्‍बेडकर यात्रा” भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया।
7 रातों/8 दिनों की यात्रा के इस टूर का उद्देश्‍य बी.आर. अम्‍बेडकर के जीवन से जुड़े स्‍थलों को रेखांकित करना है ।
यह रेलगाड़ी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर के जीवन और बुद्ध की विरासत से जुड़े स्‍थलों, नई दिल्‍ली, महू, नागपुर तथा बुद्ध की विरासत से जुड़े स्‍थलों सांची, वाराणसी, सारनाथ, बोधगया, राजगीर और नालंदा का भ्रमण कराएगी ।
इस टूर के मुख्‍य आकर्षण में नई दिल्‍ली में बाबा साहब अम्‍बेडकर मैमोरियल का भ्रमण शामिल है ।

10 वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्‍बों वाली इस भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ी में कुल 600 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे ।
रेलयात्रियों को दिल्‍ली, आगरा और मथुरा जं0 रेलवे स्‍टेशनों से/तक अपनी यात्रा प्रारंभ/समाप्‍त करने का विकल्‍प मिलेगा।
इस टूरिस्ट ट्रेन में पेंट्री कोच की सुविधा होगी जो पर्यटकों को शाकाहारी भोजन परोसने के साथ-साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा आदि की व्यवस्था करेगा ।

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट:  https://www.irctctourism.com  पर जा सकते हैं।

About The Author

हेल्थ