“अमृत भारत स्टेशन योजना” में शामिल हुआ कौन सा स्टेशन?
आगरा मंडल में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 15 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है जिसमें अछनेरा स्टेशन, महवा मंडावर और खेरली रेलवे स्टेशन को भी सम्मिलित किया गया है इस विषय में 04.05.2023 को उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक द्वारा आगरा छावनी – महवा मंडावर खंड का निरीक्षण किया गया |
जिसमें आगरा मंडल के अछनेरा स्टेशन, खेड़ली स्टेशन तथा महवा मंडावर स्टेशन का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं , सर्कुलेटिंग एरिया, ,प्लेटफार्म, , पैदल पुल, स्टेशन रिकॉर्ड एवं दस्तावेजों, बारीकी से निरीक्षण किया | उन्होंने स्टेशन बिल्डिंग को सौन्दर्यकरण पर नए डिजाईन सहित हरित बनाने के लिए ग्रीन पैच तैयार करने पर समीक्षा की | सर्कुलेटिंग क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था के स्तर को बढाए जाने पर जोर दिया इसी क्रम में पपरेरा -नदबई खंड के पैंथरा मेजर ब्रिज का निरीक्षण किया । अधिकारियों से मास्टर प्लान पर चर्चा की, और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,वरि. मंडल इंजीनियर द्वितीय, एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।