आगरा में हुई भव्य बैठक में इन्डिया गठबंधन को पूर्ण समर्थन एव सहयोग देने का संकल्प
आगरा: आगरा के आवास विकास में एक भव्य बैठक का आयोजन हुआ जिसमें इन्डिया गठबंधन को पूर्ण समर्थन एव सहयोग देने का संकल्प लिया गया |
शनिवार को मुख्य अतिथि अमित दिवाकर कांग्रेस शहर अध्यक्ष आगरा की मौजुदगी में विश्व रजक महासंघ आगरा,उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे आगरा ईकाई की मीटिंग मे सर्व सम्मति से समाज के शहरी एव ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने इन्डिया गठबंधन को पूर्ण समर्थन एव सहयोग देने का संकल्प लिया |
साथ ही मौजुदा लोगो ने मतदान मे पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अन्या लोगो को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में मौजुद सदस्याओं में अपने विचार व्यक्त किए केशव दयाल माथुर ने कहा कि सुबह सबसे पहले मतदान करे,
वही बिजय सिंह ठेकेदार ने कहा कि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारी सांख्य में मतदान करे तो वहा झानसिह चौहान बोले की लोकतंत्र की मजबूरी के लिए मतदान जरूरी सुनील चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान कहता है मतदान अवेश्य करे यही लोकतंत्र की पहचान है |
उपस्थित सदस्यो मे मुख्य रूप से— डाक्टर सूबेदार सिंह डा ओमप्रकाश पूर्व प्रधान रामवीर फोरन सिंह समाज सेवी खलोआ झानसिह डा भवर सिंह आदि लोगो ने भाग लिया ।