आप का सदस्यता अभियान, बडी संख्या में लोग जुड़े
आगरा: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी के निर्देश पर दिनांक 04.11.24 से पूरे उत्तर प्रदेश व ब्रिज प्रांत के सभी जिलों में सदस्ता अभियान की शुरुआत की गई थी । जिला आगरा में पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी के नेतृत्व में आज 08.11.24 को मंटोला क्षेत्र पर सदस्यता अभियान चलाया गया । मंटोला क्षेत्र में तमाम नए साथियों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी आम आदमी पार्टी के लोग जहाँ कहीं भी जाते हैं नए लोग तत्काल पार्टी से जुड़ने के लिए तैयार रहते हैं। ये आम आदमी पार्टी की ही ख़ासियत है की सबसे कम समय में इस पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हुआ और ये अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव संजय सिंह , अब्दुल मुक़ीत कुरैशी, प्रवेन्द्र यादव, अश्वनी शर्मा साईं, आसिफ नवाब, शानू कुरैशी, अयूब ख़ान, राजेंद्र वरुण आदि लोग रहे।