बीएसएनएल का प्लान पैक बचाता है पैसे, एयरटेल व वोडाफोन नहीं दे पा रहे टक्कर

14 दिसंबर 2024:- नई दिल्ली आजकल सिम का रिचार्ज बहुत महंगा हो गया है एयरटेल ने अपने रेट बढ़ा दिए हैं जिओ ने अपने रेट बढ़ा दिए हैं, वोडाफोन में भी रिचार्ज कराना बहुत महँगा हो गया हैं, ऐसे में बीएसएनल एक धमाकेदार स्कीम लेकर आया है जिसमें आप बहुत ही कम पैसे में 2 महीने तक अपनी वैलिडिटी को बढ़ा सकते हैं; दूसरे कंपनियों के वैलिडिटी रिचार्ज से बेहद सस्ता और आसान एवं जरूरत के अनुसार खर्च कर सकते हैं जरूरत के अनुसार अपना आउटगोइंग कॉल पर पैसा कम खर्च कर सकते हैं, वह भी बहुत ही कम प्राइस पर दूसरे कंपनियों के वैलिडिटी रिचार्ज से बेहद सस्ता और आसान सुनकर आप हो गए ना हैरान आईये आपको बताते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से –

बीएसएनल पर आजकल एक जबरदस्त रिचार्ज प्लान चल रहा है उसकी कीमत है 91 रुपये,  यह आपको 2 महीने तक की वैलिडिटी की सुविधा देता है और साथ ही रेट कटर की भी सुविधा प्रदान करता है;  इसमें आपका प्रति मिनट आउटगोइंग चार्ज 15 पैसे लगेगा और नेट खर्च करने पर एक पैसा प्रति एमबी का चार्ज लगता है अब इसमें आपको करना यह होगा कि 91 रूपये का रिचार्ज और उसके साथ में ₹100 का ₹200 का टॉप अप कराएँ इससे आपको 91₹ में 60 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और 15 पैसे प्रति मिनट का आउटगोइंग चार्ज लगेगा और जब आप 100₹ या ₹200 का टॉप अप करेंगे उससे उसमें से आपका जो भी आउटगोइंग चार्ज होगा वह उसमें से कट जाएगा तो होगी ना जबरदस्त बचत हर महीने की