बाह स्टेशन पर बीकानेर – प्रयागराज – बीकानेर एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ हेड लाइन न्यूज 13 की खबर का असर

HEADLINE NEWS13 की खबर का असर

हेड लाइन न्यूज 13 ने बाह स्टेशन पर क्षेत्रीय जनता की परेशानी व उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन को लेकर प्रमुखता से न्यूज दिखाई थीं इसके लिए क्षेत्रीय लोगों ने हेड लाइन न्यूज 13 का आभार व्यक्त किया

आगरा रेल मंडल अपने क्षेत्र की जनता को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 03.11.23 से गाड़ी संख्या- 12404/12403 बीकानेर – प्रयागराज – बीकानेर एक्सप्रेस के बाह स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ माननीय सांसद फतेहपुर सीकरी श्री राज कुमार चाहर, मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में किया गया |

ट्रेन के बाह स्टेशन पर आगमन पर ट्रेन व ट्रेन के लोको पायलट का भी फूलों के हार से स्वागत किया।

माननीय सांसद फतेहपुर सीकरी श्री राज कुमार चाहर व मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बाह रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 12404 बीकानेर – प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया | गाड़ी सं.- 12404 बीकानेर – प्रयागराज एक्सप्रेस (प्रतिदिन) बाह स्टेशन पर आगमन 22.27 तथा प्रस्थान 22.28 पर होगा| तथा गाड़ी सं. 12403 प्रयागराज – बीकानेर एक्स्प्रेस (प्रतिदिन) बाह स्टेशन पर आगमन 04.31 तथा प्रस्थान 04.32 पर होगा | जनप्रतिनिधी ,यात्रियों की संख्या और माँग को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा इस ठहराव को दिया गया है ।
कार्यक्रम के आयोजन पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय   जनता  व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |