आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर होंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं|

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन जल्द भारत का दूसरा वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने जा रहा है । आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का रेडेवेलोप्मेन्ट जल्द होने होने वाला है अब रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी, विश्व स्तरीय सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। आगरा डीoआरoएम्o , पीoआरoओo प्रशश्ति श्रीवास्तव ने बताया की आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के रेडेवेलोप्मेन्ट के लिए टेंडर आ चुका है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के कमलापति रेलवे स्टेशन  के तर्ज पर रेडेवेलोप  किआ जाएगा । कमलापति स्टेशन का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किआ था । इस रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी व विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है । जो की यात्रियों को काफी सुविधाएं प्रदान करता है।जैसे की  लार्ज पार्किंग एरिया, 24*7 पावर बैकअप, पीने का पानी , एयर कंडिशन्ड लॉबी , ऑफिसेस , शॉप्स , हाई स्पीड एस्कलेटर , लिफ्ट ,होटल्स, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आदि सुविधाएं कमलापति रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है । आगरा के लिए इसके कई माईने है। इससे आगरा के टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ भारत में वर्ल्ड क्लास स्टेशन की लिस्ट में आगरा शामिल हो जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *