प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर पाएंगे 1000000 नौकरियों का लक्ष्य पूरा ?

आगरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 अप्रैल 2023 को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार समारोह के दौरान, नए भर्ती होने वाले 71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए ।


ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा अपने स्तमर पर अथवा यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यतम से मिशन मोड में की जा रही हैं । भर्ती प्रक्रिया को तीव्र करने के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरलीकृत और तकनीक-अनुकूल बनाया गया है ।


अन्य क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्तर मध्य रेलवे आगरा रेल मंडल ने प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की । समारोह सूर सदन संजय प्लेस आगरा में आयोजित किया गया। जनरल (रि.) वी के सिंह राज्य मंत्री (सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय एवं नागरिक विमानन मंत्रालय), और  प्रो. श्री एस पी सिंह बघेल राज्य मंत्री (विधि एवं न्याय) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

सूर सदन संजय प्लेस आगरा में आयोजित समारोह में कुल 235 अभ्यर्थीयों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए| जिसमें

आगरा से 66 अभ्यर्थी ,

प्रयागराज से 151,

पीएनबी बैंक से 02,

डिफेंस से 04 ,

डाक विभाग से 11 ,

एजुकेशन से 01अभ्यर्थी को नियुक्त पत्र दिए गए |

ये नई नियुक्तियां मुख्य रूप से यूपी,राजस्थान,एमपी,बिहार और दिल्ली आदि के विभिन्न जिलों से संबंधित हैं। विशेष रूप से प्रयागराज,कानपुर,झांसी,ललितपुर,महोबा,औरया,भोपाल,हमीपुर, अलवर,दौसा,धौलपुर,भिंड,मथुरा, मेरठ, छतरपुर,मुरैना,समस्तीपुर,करोली,मुजफ्फरनगर आदि जिले प्रमुख हैं।