महिलाओं के उत्थान, जैसे बड़े-बड़े कार्य किये बाबा साहेब ने।

आगरा: गोवर्धन सभागार में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 132वाँ जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहब की फोटो पर दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण से की गई, इस दौरान उपस्थिति सभी ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मंडल रेल प्रबन्धक  ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को अपनाते हुये जीवन में उनके सिद्धांतों को ढालना होगा, बाबा साहेब द्वारा बताये गये सिद्धान्तो, सामाजिक समरूपता, समानता तथा भाईचारे से रहने पर बल दिया, यही उनके प्रति हमारा सच्चा सम्मान होगा। उनके जन्म दिवस पर सभी को शुभकामनायें दी।

इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों व यूनियन के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा बृहद स्तर पर बाबा साहब जन्म दिवस आयोजन किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कई वक्तायों द्वारा बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला उनके द्वारा समाज व महिलायों के उत्थान हेतु सदभावना पूर्वक किये गये कार्यों को वर्णन किया तथा सभी नागरिकों से बाबा साहेब द्वारा बतलाये गये रास्ते पर चलने का आव्हान  किया गया।

कार्यक्रम में रेलवे अधिकारीगण, यूनियन व एशोसिऐशन के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।