11 वी वन्दे भारत ट्रैन का स्टॉपेज आगरा में भी — रानी कमलापति- नई दिल्ली वंदे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।
रानी कमलापति- नई दिल्ली वंदे भारत एक्स्प्रेस माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरि झंडी दिखाकर नई दिल्ली की और रवाना की गयी | ढोल-नगाड़े की धुन के बीच सांसदो व एमएलएओ का आगमन हुआ |केन्द्रीय विधि एवं कानून राज्य मंत्री प्रो.एस.पी सिंह बघेल,लोकसभा सांसद राज कुमार चाहर एवं क्षेत्रीय विधायकों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।आगरा मंडल- धौलपुर,आगरा छावनी, राजा कि मंडी, मथुरा स्टेशन मे भी वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का लोगों ने स्वागत किया|लोग अपने परिवार के साथ ट्रेन देखने पहुंचे। बच्चे काफी खुश दिखे । ट्रेन के चलने से पहले लोगो ने बोगी में भी बैठकर फोटो खिचवाई । आगरावासी उत्साह से लबरेज दिखे। लोगो ने अपने परिवार के साथ वंदे भारत ट्रेन के सफर का लुप्त उठाया |
वंदे भारत ट्रेन के सफर के दौरान आईआरसीटीसी द्वारा ब्रेक फास्ट कि व्यवस्था कि गई |इस अवसर पर ZRUCC & DRUCC मेंबर भी उपस्थित रहे
समय सारणी:-
वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से रानी कमलापति तक की दूरी 8 घंटे 15 मिनिट में तय करेगी। वंदे भारत सप्ताह मे शनिवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी| गाड़ी संख्या-20171 रानी कमलापति- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सेप्रेस, रानी कमलापति से नई दिल्ली के लिए 5.30AM बजे रवाना होंगी ।
आगरा छावनी 11.23AM -आगमन ,11.25 AM-प्रस्थान, 13.45PM- नई दिल्ली पहुंच जाती है.
गाड़ी संख्या-20172 नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली से रानी कमलापति के लिए 14.30PM- रवाना होती है
आगरा छावनी 16.20PM -आगमन,16.22PM -प्रस्थान, 22.35PM- रानी कमलापति पहुंच जाती है.
नई दिल्ली और रानी कमलापति के बीच यह ट्रेन केवल आगरा ,ग्वालियर और वीरांगना लक्ष्मी बाई में ही ठहराव करती है|
वन्दे भारत ट्रेन का किराया-
आगरा छावनी – निज़ामुद्दीन : चेयर कार- 805/- रूपये , एग्जीक्यूटिव चेयर कार- 1390/- रू
आगरा छावनी – ग्वालियर : चेयर कार- 525/- रूपये , एग्जीक्यूटिव चेयर कार- 1005/- रू
आगरा छावनी – वीरांगनालक्ष्मी बाई : चेयर कार- 700/- रूपये , एग्जीक्यूटिव चेयर कार- 1355/- रू
आगरा छावनी – रानी कमलापती : चेयर कार- 1420/- रूपये , एग्जीक्यूटिव चेयर कार- 2630/- रू
वंदे भारत ट्रेन की विशेषताएँ:
वंदे भारत ट्रेन बिना लोकोमोटिव के संचालित होती हैं जो एक प्रणोदन प्रणाली पर आधारित होती हैं, इसे डिस्ट्रिब्यूटेड ट्रैक्शन पावर टेक्नोलॉजी (Distributed Traction Power Technology) कहा जाता है, जिसके द्वारा ट्रेन सेट संचालित होता है।
इसके डिब्बों में ऑन-बोर्ड वाईफाई , जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, ऑन-बोर्ड वाई-फाई इनफोटेनमेंट ,सीसीटीवी, सभी डिब्बों में स्वचालित दरवाज़े, घूमने वाली कुर्सियाँ और बायो-वैक्यूम प्रकार के शौचालय ,डिफ्यूज्डभ एलईडी लाईटें,प्रत्येाक सीट के नीचे चार्जिंग प्वॉाइंट, हीट वेंटिलेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं सहित यात्री सुविधाएँ शामिल हैं।
यह तेज़ त्वरण के कारण अधिकतम 160 किमी. प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकती है, जिससे यात्रा का समय 25% से 45% तक कम हो जाता है।
इसमें बेहतर ऊर्जा दक्षता हेतु बिजली के साथ एक ब्रेकिंग सिस्टम भी है जिससे यह लागत, ऊर्जा और पर्यावरण के अनुकूल है।