संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक की हुई समीक्षात्मक बैठक

दिनांक 12 जुलाई 2024 को जिला मलेरिया अधिकारी टीम द्वारा मोती महल, कैलाश गांव, भोगीपुरा, तथा आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज शारदा यूनिवर्सिटी में आयोजित एनसीसी कैंप में निरोधात्मक कार्रवाई कराई गई। जनपद में चलाए जा रहे दस्तक अभियान में आशाओं द्वारा घर घर भ्रमण कर आमजन को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की प्रथम अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी महोदया आगरा की अध्यक्षता एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की उपस्थिति में किया गया। इस बैठक में यूनिसेफ और WHO द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा विभिन्न सीएचसी पर संवेदनशील ग्रामों/क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। टीम में AMO नीरज कुमार, एसएमआई आलोक कुमार, एमआई योगेश चौधरी, एमआई प्रवेंद्र, एफडब्ल्यू अमित, अनिल उपस्थित रहे।

About The Author

हेल्थ