आगरा रेल मण्डल ने धूमधाम से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस

गोवर्धन स्टेडियम के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज का संदेश पढ़कर सुनाया। इसके उपरान्त रेलवे सुरक्षा बल परेड में शामिल महिला रेलवे सुरक्षा बल, खिलाड़ियों, चल टिकट परीक्षक तथा स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली।
महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं महिला कल्याण संगठन की सदस्यों ने रेलवे चिकित्सालय में मरीजों को स्नैक्स एवं गिफ्ट आईटम वितरित किये गये।