रेल्वे कर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

आगरा: देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के आलोक में नई दिल्ली स्थित रेल भवन में राष्ट्रीय एकता शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। सभी ने सत्यनिष्ठा से शपथ ली कि वह राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे । अपने देश की एकता की भावना से शपथ लेते हुए सबने संकल्प लिया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों से वह प्रेरणा लेंगे और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के सदस्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, सदस्य परिचालन एवं व्यवसाय विकास, सदस्य कर्षण एवं चल स्टॉक, महानिदेशक मानव संसाधन एवं सचिव रेलवे बोर्ड सहित बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।