चंद्रभानु पासवान 61558 वोटों से जीते, मिल्कीपुर सीट फिर से बीजेपी के पास

मिल्कीपुर: 8 फरवरी 2025:

मिल्कीपुर सीट से बीजेपी के चंद्रभानु प्रसाद 61558 वोटो के साथ भारी समर्थन से चुनाव जीत गए हैं
समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद जो सांसद अवधेश प्रताप के पुत्र है को 84687 वोट मिले बीएसपी ने यहां से अपना कैंडिडेट खड़ा नहीं किया था,  इस तरह मिल्कीपुर सीट एक बार फिर से बीजेपी के खाते में वापस चली गई है

About The Author