बच्चों को संचारी रोगों के सम्बन्ध में जागरूक किया

5जुलाई 2024 को जिला मलेरिया अधिकारी टीम द्वारा नगला सराय बेघा, सेक्टर 1 आवास विकास इत्यादि में निरोधात्मक कार्रवाई कराई गई तथा जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता द्वारा प्राथमिक विद्यालय सराय बेघा में छात्रों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से संचारी रोगों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त 11 जुलाई से आयोजित होने वाले दस्तक अभियान हेतु आशाओं का प्रशिक्षण सीएचसी शम्शाबाद, जैतपुर कला, खंदारी इत्यादि में कराया गया । इसके अलावा विभिन्न सीएचसी पर संवेदनशील ग्रामों/क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कराया गया। टीम में AMO नीरज कुमार, एसएमआई आलोक कुमार, एमआई प्रवेंद्र, एसएफडब्ल्यू, एफडब्ल्यू इत्यादि उपस्थित रहे।