4,511 लाभार्थी ने की कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त।

आगरा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत कैशलेस कार्ड बनवाना आसान हो गया है। प्रदेश सरकार का कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या पेंशनर यह कार्ड बना सकता है। प्रदेशस्तरीय प्राइवेट चिकित्सालयों द्वारा 4,511 लाभार्थी कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत पोर्टल पर स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया को वीडियो के रूप में प्रदर्शित किया गया है। मदद के लिए योजना के टोल फ्री नंबर 1800 1800 4444 को डायल कर सकते हैं।

कैशलेस योजना के जिला नोडल ने कहा, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आबद्ध प्राइवेट चिकित्सालयों के अतिरिक्त लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई जैसे संस्थानों में भी सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में इलाज में खर्च होने वाले बिल को उस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) या प्रभारी ही अंतिम रूप में प्रमाणित कर सकेंगे। जिन लाभार्थियों का कार्ड अब तक नहीं बन पाया है, उन्हें आवश्यकता पड़ने पर जिला अस्पताल, लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई, सरकारी चिकित्सा संस्थानों में इलाज कराने पर उनके चिकित्सा बिल की शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति होगी। इसके लिए सीएमओ के प्रतिहस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी। यह प्रावधान योजना के शासनादेश में निहित है।

ऐसे बनाएं कार्ड: सरकारी कर्मचारी एवं पेंशनर्स को योजना के पोर्टल  https://sects.up.gov.in/  पर स्टेट हेल्थ कार्ड के आवेदन करना होगा।