4.37 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा द्वितीय प्रवेश द्वार।
आगरा छावनी स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया ।
द्वितीय प्रवेश द्वार 4.37 करोड़ की लागत से बन कर होगा तैयार ,यात्री ईदगाह बस स्टैंड ,खेरिया रोड की ओर से आगरा छावनी स्टेशन पर आ सकेंगे |यह एंट्री पार्सल कार्यालय के समीप प्लेटफॉर्म नंबर एक पर होगी। इससे सीधे 03 कि.मी. की दूरी कम हो जाएगी |