दिल्ली में बीजेपी विपक्ष में आप, कॉंग्रेस साफ़, बसपा दूर दूर तक नहीं

नई दिल्ली: 8 फरवरी 2025:
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी बहुमत से विजय हुई जिसमें उसने 48 सीटें अपने कब्जे में की, आम आदमी पार्टी के हिस्से में सिर्फ 22 सीट आयी, इसमें केजरीवाल भी चुनाव हार गए और मनुष्य सिसोदिया भी चुनाव हार गए लेकिन उनकी हार का अंतर बहुत ही काम वोटो से रहा कांग्रेस का इस चुनाव में कोई भी सीट नहीं आई और बीएसपी दूर-दूर तक टक्कर में भी नहीं दिखाई दे रही थी तीसरे नंबर के लिए भी उसके कैंडिडेट फाइट में नहीं थे बड़ी संख्या में बीएसपी के प्रत्याशियों की जमानत जप्त हुई है