बजट: इनकम टैक्स की सीमा बड़ी, 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं

नई दिल्ली:1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया इसमें इनकम टैक्स की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख की गई 12 लाख तक कोई भी टैक्स दे नहीं होगा

अपने संसदीय बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि वेतन नौकरी पैसा लोगों को 1275000 तक कोई भी टैक्स नहीं देना होगा साथ ही टैक्स स्लैब का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि टैक्स अब इन स्लैब में लिया जाएगा

0 से 4 लाख तक कोई टैक्स नहीं, 4-8 लाख तक 5%, 8-12 लाख तक 10%, 12-16 लाख तक 15%, 16-20 लाख तक 20%, 20-24 लाख तक 25%, 24 लाख से ऊपर 30% का स्लैब लागू होगा

About The Author

हेल्थ