मुख्य विकास अधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
आगरा.18.07.2024.आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव के साथ जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में अस्पताल परिसर में पेयजल हेतु लगे वाटर कूलर बंद मिला तथा वेटिंग एरिया, प्रसूता वार्ड तथा परिसर में गंदगी मिली, साफ सफाई के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि साफ सफाई स्वच्छता हेतु आउट सोर्सिंग से संबंधित एजेन्सी द्वारा कार्य किया जाता है, मुख्य विकास अधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ. रचना गुप्ता से कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मानक अनुरूप साफ सफाई, स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी को निरीक्षण में अस्पताल के एसी भी खराब मिले, भारी गर्मी और उमस में मरीज और उनके तीमारदार मिले, सीडीओ महोदया ने सभी एसी को संचालित कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट का भी निरीक्षण किया, जहां प्रभारी डॉक्टर प्रवीन कुमार तथा निश्चेतक डॉ. सीपी सिंह अनुपस्थिति मिले तथा लैब तकनीशियन रेनू दुबे उपस्थिति पाई गई, मुख्य विकास अधिकारी ने, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव को संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने अस्पताल में भर्ती नाई की मंडी निवासी प्रसूता मरीज शना पत्नी शफीक से वार्ता की, जिसने बताया कि आशा द्वारा उससे कोई कॉन्टैक्ट नहीं किया न ही काउंसलिंग की गई है, अस्पताल में अन्य मरीजों तथा तीमारदारों से जानकारी लेने पर बताया गया कि उन्हें अस्पताल में आयुष्मान कार्ड का भी लाभ नहीं दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबंधित के विरुद्ध विभागीय कड़ी कार्यवाही करने तथा अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तत्पश्चात जिला महिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ. रचना गुप्ता को तलब किया तथा अविलंब व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुलदीप भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।