डीआरएम वाणिज्यिक आगरा अमन वर्मा के निर्देशन मे बिना टिकट यात्रियों,अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरूद्ध  4 दिसंबर को नदबई स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ीयों में  अभियान चला साथ ही विभिन्न गाड़ियों में पैन्ट्रीकार, ज्वलनशील पदार्थ की जांच की गयी, जांच के दौरान 65 बिना टिकट यात्रियों से रु-23,380/-, अनाधिकृत यात्रा करने बाले 28 यात्रियों से रु0- 11,080/- तथा 04 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने के फलस्वरूप रु0- 500/- सहित कुल 97 यात्रियों से रु0- 34,950/- का जुर्माना वसूल किया गया । इसके अतिरिक्त आगरा किला स्टेशन पर 05 अनाधिकृत वेंडर्स पकड़े गए जिन्हे अग्रिम कार्यवाही हेतु आरपीएफ आगरा फोर्ट के सुपर्द किया गया ।

About The Author

हेल्थ