11 एम्बुलेंसों का चालान काटा स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही

आगरा: दिनांक 05.11.2023 को मा० मुख्यमंत्री जी उ०प्र० सरकार द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद में चल रही अपंजीकृत एवं अनफिट एम्बुलेंस के विरुद्ध परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग सयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करें, जिसके कम आज दिनांक 25.11.2023 को स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत जनपद आगरा में संचालित जनपदीय / गैर जनपदीय निजी एम्बुलेंसो को संयुक्त टीम द्वारा चेक किया गया। चेकिंग में स्वास्थ्य विभाग से डा० एस०के० राहुल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं परिवहन विभाग से श्री शिव कुमार मिश्रा यात्रीकर अधिकारी के द्वारा सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज आगरा के इमरजेंसी के पास, मेडिकल कालेज के अन्दर पोस्ट मार्टम हाऊस के पास, लेडी लायल जिला महिला अस्पताल के पास एवं देहली गेट पर निजी एम्बुलेंसो का निरीक्षण किया गया। जिसमें 11 एम्बुलेंसो में फिटनेश / बीमा/प्रदूषण समाप्त पाया गया, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए रू0 1,04000/- (रूपया एक लाख चार हजार मात्र) का चालान काटा गया।

चालान काटी गयी निजी एम्बुलेंस वाहन की गाड़ी संख्या निम्नवत है-

1. यू०पी० 80 सी०टी० 0616   2. यू०पी० 80 सी0टी0 5489

3. यू०पी० ४० बी०एम० 9082   4. यू०पी० 80 डी०टी० 1924

5. यू०पी० 85 ए०टी० 8291     6. यू०पी० 80 सी0टी0 5613

7. यू०पी० 80 एफ० टी01517   8. यू०पी० 80 बी0ई0 9363

9. यू०पी० ४० बी०एम० 9082    10. यू०पी० 83 टी0 1260

11. यू०पी० 80 सी०टी० 1933

About The Author

हेल्थ