इशिता किशोर ने किया टॉप, पहले 4 स्थानों पर लड़कियों ने फहराया परचम ।
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी 2022 का रिजल्ट आ चुका है। जिसमें पहली रैंक प्राप्त करके इशिता किशोर ने यूपीएससी में टॉप किया है। पहले 4 स्थानों पर लड़कियों ने अपना परचम फहराया । लड़कों में मयूर हजारिका ने पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया।
इसमें अगर शुरुआत के 50 रैंको की बात की जाए तो लगभग 20 लड़कियां और लगभग 30 लड़के इस साल आईएएस सर्विसेज के लिए चयनित किए गए।
यूपीएससी के रिजल्ट की घोषणा के बाद आईएएस सर्विसेज में जनरल कैटेगरी में 75 कैंडिडेट , sc में 29 , st में 13, ईडब्ल्यूएस में 18 , ओबीसी में 45 कैंडिडेट आईएएस ऑफिसर बने , टोटल 180 चयनित किए गए
वही ifs सर्विस में जनरल सीटों से 15 कैंडिडेट, sc में 06 , st में 03, ईडब्ल्यूएस में 04, ओबीसी में 10
कैंडिडेट ifs ऑफिसर बने टोटल 38 चयनित किए गए
इसी कड़ी में आईपीएस सर्विसेस की बात की जाए तो जनरल सीटों से 83 कैंडिडेट, sc में 31, st में 13 , ईडब्ल्यूएस में 20 , ओबीसी में 53, आईपीएस अफसर बने टोटल 200 चयनित किए गए
सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए में टोटल 473 और ग्रुप बी सर्विसेज में टोटल 131 कैंडिडेट का चयन हुआ