उत्तर मध्य रेलवे आगरा ने गंदगी फैलाने एवं धूम्रपान करने वाले लोगों से कुल 1010450/- रुपये वसूला जुर्माना।
आगरा: आगरा मण्डल अपने सम्मानित रेलयात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है। स्टेशन परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ नियमित उद्घोषणा एवं विभिन्न माध्यमों द्वारा यात्रियों को जागरूक करने और स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा है।
स्वछता के प्रति जागरूक करने के अतिरिक्त दंडात्मक कार्यवाही भी की जाती है| इसी क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 से मार्च 2023 में आगरा मण्डल के आगरा छावनी, मथुरा, आगरा फोर्ट, राजा की मंडी, धौलपुर आदि स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान गंदगी करने वाले एवं धूम्रपान करने वाले कुल 9119 लोग पकड़े गए, जिनसे रुपये 1010450/- जुर्माना के रूप में वसूला गया |
आगरा छावनी पर गन्दगी एवं धूम्रपान करने वाले कुल 2499 लोंगों को पकड़ा गया जिनसे रूपये 2,66,980/- जुर्माना लिया गया
मथुरा स्टेशन पर 2119 लोंगों को पकड़ा गया जिनसे 215500 /- जुर्माना लिया गया ।
आगरा मंडल में माह मार्च 2023 मे गंदगी एवं धूम्रपान करने वाले कुल 1394 लोग पकड़े गए, जिनसे रुपये 157400/- जुर्माना के रूप में वसूला गया |